रेलवे मंडी स्कूल के बच्चों ने मनाया विश्व ओजोन दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कन्या सीनियर सैंकेडरी स्मार्ट स्कूल रेलवे मंडी में प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई में आनलाइन विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता ने व्हाट्सऐप के माध्यम से बच्चों के ग्रुपों में संबोधित करते हुए अपने वातावरण को बचाने के लिए, ओजोन परत की महत्ता संबंधी बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने आप को सुरक्षित रखने के ढंगों को भी अवगत करवाया।

Advertisements

प्रिं. ललिता की अगुवाई में कुछ बच्चों ने बहुत ही उत्साह से आनलाइन पोस्टर मैकिंग, स्लोगन मैकिंग मुकाबलों में हिस्सा लिया। पोस्टर मैकिंग मुकाबलों में 11वीं की कुमारी वंशिका ने पहला स्थान प्राप्त किया। 12वीं की कुमारी प्रिया ने दूसरा स्थान तथा कुमारी सकुनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार स्लोगन मुकाबलों में कुमारी मानसी ने पहला, 12वीं कुमारी प्रीती ने दूसरा तथा 2वीं की लवदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने बहुत उत्साह से मुकाबलों में अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। तकरीबन 300 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल ने बच्चों की भागीदारी तथा सफलता के लिए उनकी हौंसला अफजाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here