नियमों का उल्लंघन करने पर गूगल ने पे-टीएम को ऐप स्टोर से हटाया

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। नियमों का उल्लंघन करने के कारण अब पे-टीएम ऐप को गूगल ने एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल ने अपनी गैंबलिंग पॉलीसी के आधार पर एक बयान जारी किया है कि कंपनी किसी ऑनलाइन केसीनो या किसी तरह के भी अनियमित गैंबलिंग ऐप जोकि खेलों में सट्टा आदि लगाने की सुविधा देते हैं उन्हें कंपनी अपने प्लेटफार्म पर रहने की अनुमति नहीं देती। गूगल ने कहा कि इनमें कुछ ऐसे ऐप्स भी शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को किसी पेड टूर्नामैंट में नकद पैसे या फिर कैश प्राइज जीतने के लिए भाग लेने को कहती हैं, जोकि गूगल की पॉलीसी का उल्लंघन हैं।

Advertisements

पता चला है कि ऐसा गूगल की तरफ से इस लिए किया गया है क्योंकि, पेटीएम ने फैंटेंसी गेम्ज़ की पेशकश की थी। गूगल की तरफ से इसे ऐप स्टोर से हटाया गया है लेकिन जिन उपभोक्ताओं के पास पहले से ही फोन में पेटीएम ऐप है वह निरंतर इसका लाभ ले सकेंगे तथा आईएसओ तथा आईस्टोर में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी लेकिन एंड्रायड फोन का प्रयोग करने वाले कुछ समय तक इस सुविधा को नहीं चला पाएंगे। वहीं, इस बारे में पे-टीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं के पैसे ऐप में बिल्कुल सुरक्षित हैं, वह तुरंत ही ऐप लेकर फिर वापिस आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here