जम्मू-कश्मीर में मिली 5 अधिकारिक भाषाओं को मान्यता, केंद्र सरकार ने लगाई मोहर

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। हिंदी भाषा के चाहवानों के हित में केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र की कैबिनेट बैठक में अब हिंदी को जम्मू-कश्मीर की अधिकारिक भाषा बनाने के दर्जा दिया गया है, जिस पर केंद्र सरकार नें मोहर लगा दी है। जम्मू-कश्मीर की अब पांच अधिकारिक भाषाएं होंगी डोगरी, कश्मीरी, उर्दू, हिंदी व अंग्रेंज़ी। इन भाषाओं को सरकार ने मान्यता दी है।

Advertisements

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडक़र ने बताया कि लोगों में हिंदी की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और अब जम्मू-कश्मीर अधिकारिक भाषा-2020 बिल को पारित कर दिया गया है। गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उर्दू बोलने वाले सिर्फ 0.16 फीसदी लोग है फिर भी पिछले करीब 70 सालों से यह जम्मू-कश्मीर की अधिकारिक भाषा बनी हुई है। बिल पास होने पर केंद्रीय गृह मंत्री ने खुशी ज़हिर की है और कहा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here