कैबिनेट मंत्री सिंगला ने एम.पी. भगवंत मान का कांग्रेस पार्टी की मुहिम के साथ जुडऩे के लिए किया धन्यवाद

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब और संगरूर से विधायक विजय इंदर सिंगला के न्योते पर ज़्यादातर पंचायतों की तरफ से ग्राम सभा के द्वारा मोदी सरकार की तरफ से राज्य सभा और लोक सभा में पास करवाए गए पंजाब विनाश्कारी काले खेती बिलों को रद्द करने के लिए पहले से ही कार्यवाही शुरू की जा चुकी है अधिक जानकारी देते हुये विजय इंदर सिंगला ने बताया कि किसान-आढ़तिया -मज़दूर विरोधी आर्डीनैंस लाये जाने के समय से ही उनकी तरफ से लगातार पंचायत के नुमायंदों और गाँवों की प्रमुख शख्सियतों के साथ फ़ोन और वटसऐप ग्रुपों के द्वारा संबंध कायम किया जा रहा था जिससे इन काले बिलों का पुरज़ोर विरोध किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बहुत से गाँवों की तरफ से पंजाब को बर्बाद करने के लिए लाए गए बिलों को रद्द करने के लिए प्रस्ताव लाने के लिए ग्राम सभा बुलाने के लिए तैयारी पहले ही की जा चुकी है।

Advertisements

विजय इंदर सिंगला ने आज संगरूर से एम.पी. भगवंत मान की तरफ से ग्राम सभा के द्वारा ऐसे प्रस्ताव लाने के लिए कहने के लिए कांग्रेस पार्टी की मुहिम के साथ जुडऩे के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि दूसरे राजनैतिक नेताओं को राजनैतिक मतभेदों से ऊपर उठ कर इन काले बिलों का डटकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक नेता अपने-अपने इलाको में ग्राम सभा के द्वारा इन काले कानूनों को रद्द करने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुरू की गई मुहिम का पुरज़ोर समर्थन करें जिससे पंजाब और दूसरे खेती प्रधान राज्यों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हालाँकि श्री मान की तरफ से काफ़ी दिनों के बाद अपना विरोध दर्ज करवाया गया है जिसके लिए किसान, आढ़तिये, मज़दूरों और समाज के अन्य विभिन्न वर्गों के गुस्से ने उनको यह मुहिम बुलाने के लिए मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बुलाऐ पर गाँवों और शहरों में इन पंजाब विरोधी बिलों के विरुद्ध लगातार रोष प्रदर्शन किये जा रहे हैं और हमारी इस मुहिम के साथ जुडऩे और राज्य को बचाने के लिए शुरू की इस मुहिम के साथ जुडऩे वाले हर राजनैतिक नेता की वह खुल कर मदद करेंगे।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से किसानों, मज़दूरों, आढ़तियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है क्योंकि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हमेशा छाती तान कर पंजाब पर आने वाली विपत्तियों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनैतिक दल को अपने निजी लाभ के लिए इन काले कानूनों के द्वारा कृषि को कॉर्पोरेट कंपनियों के अधीन करने नहीं देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here