शिवम अस्पताल: नशे में धुत्त लोगों ने इमारत पर फेंके पत्थर, पुलिस ने शुरु की जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। गत रात्रि 23 सितंबर को करीब साढे 8 बजे रेलवे लाइन की तरफ से कुछ अज्ञात लोगों ने इमारत पर पत्थर फेंके। पत्थर गिरने की आवाज़ सुनकर इमारत के भीतर व बाहर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए पत्थर फेंकने वालों को देखने का प्रयास किया, मगर पत्थर इतनी तेजी से आ रहे थे कि उनके सामने खड़े रहना खतरे से खाली नहीं था। हालांकि पत्थर लगने से इमारत में लगे शीशों को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी को चोट लगी, लेकिन दहशत से लोग कांप उठे। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस संबंधी जांच शुरु कर दी थी। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि रेलवे लाइनों के समीप अकसर ही कथित नशे के आदि भांग आदि मलते रहते हैं तथा आए दिन कोई न कोई शरारत करके भाग जाते हैं। उन्होंने बताया कि पत्थर भी उनके द्वारा ही फेंके गए होंगे। पुलिस ने इस संबंधी जांच शुरु कर दी थी।

Advertisements

कथित नशेडिय़ों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना के बाद शहर में अस्पताल में तोडफ़ोड़ एवं लड़ाई-झगड़े संबंधी चर्चाएं गर्म हो गईं। लोग बिना सोचे समझे एक दूसरे को फोन करके अस्पताल में झगड़ा होने संबंधी बात कहने लगे। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। बाद में जब मामला साफ हुआ तो बिना सोचे समझे अफवाहें फैलाने वालों को अपनी गलती पर अफसोस भी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here