पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म, कायम है अपराधियों का राज: श्याम दास

बछवाड़ा, बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़).रिपोर्ट: राकेश कुमार। तेघरा बाजार में लगातार अपराधियों के निशाने पर रहे स्वर्ण व्यवसायियों के साथ दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट की घटनाओं के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब तक तो ये स्वर्ण व्यवसायी आपस में ही एकजुट होकर संघर्ष कर रहे थे। मगर अब कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा इन व्यवसायियों का समर्थन करते हुए एक साथ कदम ताल करते देखा जा रहा है। समर्थन की इस कड़ी में बुधवार को राजद के जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास ने भी जिला पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोलते हुए खुब खरीखोटी सुनाई। जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस एकदम पंगु बनी हुई है। पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। ऐसा माहौल हो गया है जैसे जिले में अपराधियों का राज चल रहा है। पुलिस के सामने अपराधी घटना पर घटना करते जा रहे हैं और पुलिस इन अपराधियों पर हाथ डालना भी मुनासिब नहीं समझ रही है।

Advertisements

सप्ताह भर गुजरने को है तेघरा बाजार के स्वर्ण व्यवसायी मोहन साह के ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना का उसी दिन चमथा में भी अपराधियों ने एक महिला को गोली मारी, ठीक उसी दिन बेगूसराय शहर में पान दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मगर पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है। अपराधी सलाखों के भीतर होने के बजाए बाहर अगली घटना का प्लानिंग कर रहे हैं। इलाके के व्यवसायी अब पलायन को मजबूर हैं। इस क्रम में अन्य व्यवसायियों ने बताया कि आए दिन हम व्यवसायियों के लिए समुचित माहौल मुहैया करवाने में पुलिस प्रशासन बिल्कुल ही नाकाम है। ऐसी विषम परिस्थितियों में हम अपनी गाढ़ी कमाई की जमा पूंजी को व्यवसायिक रूप देकर निवेश करने में सक्षम नहीं है। समय रहते अगर जिले की पुलिस प्रशासन हम व्यवसायियों के प्रति सुरक्षा के साथ उचित माहौल नहीं पैदा करती है तो धंधे को बंद कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर महेश्वर साह, संजीव साह, श्याम दास, नरेश साह, दीपक साह, शंकर सर्राफ, श्याम प्रसाद दास, मनोज साह, राहुल सोनी, रोहित सोनी, संजीव साह, अभिषेक कुमार, सुबोध कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, संतोष दास ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर गुस्से का इजहार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here