उपभोक्ता को लगा बिना बिजली के झटका, बिना कनैक्शन विभाग ने भेजा 2 साल का बिल

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। विधुत एसडीओ कार्यालय बछवाड़ा के कर्मचारियों पर इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत फिट बैठ रही है। बताते चलें कि समसीपुर गांव के वार्ड 2 निवासी एक उपभोक्ता नित्ययानंद राय की पत्नी सुनैना देवी को 6 दिसंबर 2018 को ही कागज़ी तौर पर विधुत कनेक्शन मिला है। मगर आश्चर्य यह है कि उपभोक्ता के द्वारा कई बार निवेदन करने के बाद भी, अब 2 साल बीत जाने को है अभी तक उपभोक्ता के घर तक न तार आया और न ही विधुत पोल। इसके बावजूद विभाग द्वारा उपभोक्ता को 2 वर्ष का बिजली बिल भेज दिया गया है। अचानक इतने दिनों का बकाया विधुत विपत्र देख उपभोक्ता व परिजन सकते में हैं।

Advertisements

मज़े की बात तो यह है कि एक ही तिथि को उसी उपभोक्ता को एपीएल और बीपीएल दो-दो कनेक्शन कैसे मिल गए। उपभोक्ता सुनैना देवी ने बताया कि विद्युत विभाग को आवेदन देकर उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा विद्युत कुनेक्शन के लिए दिये गये आवेदन पर विभाग द्वारा पिछले 6 दिसंबर 2018 को कनेक्शन देने के साथ ही एपीएल व बीपीएल दोनो कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक विभाग द्वारा मेरे घर तक पोल तार मुहैया नहीं करवाया गया। इसके बावजूद विभाग द्वारा उनके घर पर मीटर लगा दिया गया और बिजली बिल चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल आने के बाद विद्युत सब डिवीजन बछवाड़ा में कई बार शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन आज तक विभाग द्वारा न तो संज्ञान लिया गया और न ही कोई पदाधिकारी जांच के लिए स्थल पर पहुंचे है। इसी तरह हमारे पड़ोस में रहने वाले शंकर मालाकार को भी बिना विद्युत कनेक्शन के ही बिजली बिल भेज दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की ताकि बिजली उपभोक्ता होने के नाते उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here