अधिक दाम वसूले तो नपेगें लोकमित्र केंद्र संचालक, नायब तहसीलदार ने टौणी देवी में किया औचक निरीक्षण

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। नायब तहसीलदार बमसन संजीव प्रभाकर ने टौणीदेवी में लोकमित्र केंद्र व इंटरनेट कैफे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टौणी देवी में लोकमित्र केंद्र व इंटरनेट कैफे संचालक निर्धारित रेट से अधिक वसूली कर रहे हैं।

Advertisements

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा लोकमित्र केंद्रों व इंटरनेट कैफे को विभिन्न सरकारी दस्तावेज़, प्रमाण पत्र , जमाबंदी एवं विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए अधिकृत किया है। इसके लिए सरकार द्वारा शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं। संचालकों को इसका सारा रिकार्ड एक रजिस्टर में दर्ज करना होता है। जाँच के दौरान कई कमियाँ पाई गई जिस पर नायब तहसीलदार ने नाराजग़ी व्यक्त की।

नायब तहसीलदार बमसन संजीव प्रभाकर ने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र वनबाने पर छात्रों और आम जनता से निर्धारित दरों के अनुसार ही फीस वसूल करे । उन्होंने चेतावनी दी कि अधिक फीस वसूल करने की शिकायत आने पर कड़ी कार्यवाई अमल में लाई जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here