पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दखल के बाद जीएनडीयू ने दी एससी मुलाजि़मों को तरक्कियां

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के दख़ल के बाद गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने एस.सी मुलाजि़मों को तरक्कियां दे दी हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आयोग की चैयरपर्सन तेजिन्दर कौर ने बताया कि एस.सी.एस.टी. एम्पलायज़ यूनियन गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के प्रधान महिंदर राज द्वारा आयोग के पास शिकायत की गई थी कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में भारतीय संविधान के अनुसार एस.सी. वर्ग के मुलाजि़मों को तरक्की के समय पर आरक्षण देने सम्बन्धी नियम लागू नहीं है, जिस कारण एस.सी. मुलाजि़मों को तरक्की के मौके पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलता।

Advertisements

इस पर आयोग द्वारा कार्यवाही करते हुए गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को हिदायत की गई थी कि वह यूनिवर्सिटी मुलाजि़मों को तरक्की देने के समय पर आरक्षण के नियमों को हु-ब-हु लागू करें। तेजिन्दर कौर ने बताया कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने तरक्कियों में आरक्षण लागू करते हुए अनुसूचित जाति से सम्बन्धित सभी योग्य मुलाजि़मों को तरक्कियां दे दी गई हैं और लिखित तौर पर आयोग को इस संबंधी सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here