अलायंस क्लब ग्रेटर ने 92वर्षीय माता नसीब कौर के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एलायन्स क्लब होशियारपुर ग्रेटर ने “बजुर्ग अन्तर्राष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर एैली शरणजीत कौर तथा एैली विक्रमजीत सिंह की ओर से योजनाबद्ध 92वें वर्ष की माता नसीब कौर के साथ समय बिताया गया। इस अवसर पर एैली सुमेश कुमार वी.डी.जी-1 तथा एैली अशोक पूरी पी.डी.जी मुख्य रूप से पहुंचइस मौके पर बीबी कमलजीत कौर, बीबी हरदीप कौर, उपकार तथा एैली सपना जयशवाल ने भाग लिया। इस अवसर पर माता नसीब कौर ने अपने पूरे जीवन तथा बुढापे में शरीरिक तौर पर होने वाली कमज़ोरी से आने वाली मुश्किले सांझी की। उन्होंने कोरोना के प्रकोप से जीवन से हाथ धो रहे नौजवानो के लिए चिन्ता जताई।

Advertisements

सुमेश कुमार वी.डी.जी-1 ने अपने विचार प्रगट करते हुये कहा कि बचपन, जवानी तथा बुढापे में आने वाली अलग-अलग समस्याओं को हल करने के लिए संयुक्त परिवारों का विशेष योगदान है। इस उपरान्त एैली अशोक पूरी ने बताया कि बीते दिनों प्रिंसीपल दर्शन सिंह दर्शन के नावल ’’वृद्ध आश्रम से वापिसी’’ के मन्थन के समय समाज के सभी बुद्धिजीवियों तथा चिन्तकों की ओर से महसूस किया गया है कि बज़ुर्ग अपने घरों में नौजवानों तथा बच्चों को एक सार्थक दिशा दे सकते हैं। इस दौरान बीबी नसीब कौर ने आज़ादी के बाद आये बदलाव, भारत की तरक्की तथा नई पीढ़ी में आई गिरावटें से भी सभी को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here