कोविड महामारी से मुकाबले के लिए लोकसभा मैंबर ने 4 एम्बुलेंस गाडिय़ां लोगों को की समर्पित

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। लोकसभा मेंबर चौधरी संतोख सिंह ने शुक्रवार को जि़ला प्रशासकीय कंपलैक्स से चार एम्बुलैंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह चारों एम्बुलैंस जी एंटरटेनमेंट ऐंटरप्राईजज़ लिमटिड की तरफ से कोविड-19 विरुद्ध चल रही जंग में सहयोग के लिए सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत जि़ला प्रसासन को दीं गई हैं। उनके साथ विधायक रजिन्दर बेरी, चौधरी सुरिन्दर सिंह, मेयर जगदीश राज राजा और डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी भी मौजूद थे। संसद मैंबर ने इस नेक कार्य के लिए जी एंटरटेनमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे जिला प्रशासन को महामारी के साथ प्रभावशाली तरीके से लडऩे में सहायता मिलेगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कोविड-19 मरीज़ों खासकर गंभीर रोगियों की बढिय़ा देखभाल और इलाज को यकीनी बना रही है। उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा ध्यान बुज़ुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले मरीज़ों की देखभाल की तरफ दिया जा रहा है, जिन्हें इस वायरस से ज्यादा खतरा है। उन्होंने कहा कि यह चारों एम्बुलैंस अस्पतालों में मरीज़ों का समय सिर इलाज सुनिश्चित करने में सहायता करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मानवीय जान-माल के लिए एक बड़ा ख़तरा है और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने में वचनबद्ध है कि लोगों को किसी किस्म की कोई दिक्कत पेश न आए।

चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी और लोगों को बढिय़ा सेहत सुविधाएं यकीनी बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज जब इस महामारी को रोकने के लिए सामुहिक प्रयास करने की ज़रूरत है, ऐसे समय में जी इंटरटेनमेंट की तरफ से सहयोग एक प्रशंसनीय कदम है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, एसडीएम डा. जय इन्द्र सिंह, कांग्रेसी नेता सुखविंदर सिंह लाली, हनी जोशी व अन्य मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here