वार्ड 34 से रवि अत्तरा बने संघर्ष कमेटी के प्रधान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नम्बर 34 में जिला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें रवि अत्तरा को वार्ड प्रधान संघर्ष कमेटी का सर्वसम्मति से बनाया गया। रवि अत्तरा ने कहा कि शहर में संघर्ष कमेटी जो जनता के कार्यों को लेकर काम कर रही है, उससे प्रभावित होकर उन्होंने संघर्ष कमेटी में शामिल होने का मन बनाया। कर्मवीर बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है जनता की आवाज़ को उठाना और उसका समाधान करना।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि नगर-निगम ने जो संस्कार की लकड़ी के दाम 750 रूपए से 1050 बढ़ाये हैं इसको लेकर जल्द ही संघर्ष कमेटी आन्दोलन शुरू करेगी और जो वापिस करवाया जायेगा। नगर-निगम जब तक लकड़ी के बढ़े हुए दाम वापिस नही लेती तब तक संघर्ष कमेटी अपना आन्दोलन जारी रखेगी। आन्दोलन लोकतान्त्रिक ढंग से होगा और जनता को साथ लेकर शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर नरदीप सिंह, कर्ण कुमार, विशाल, दीया, नीरज कुमार, गोविंद कुमार, हरि सिंह, वरिन्द्र कुमार, सचिन, यशपाल, दीपिका शर्मा,मुनीश, रोहत, राजन, सुरिन्द्रपाल, दीपक, कुलदीप सिंह, विनय कुमार, कृपाल सिंह, कुलदीप कुमार, सतपाल सिंह, सुरिन्द्र सिंह, मोनू कुमार, बोबी, सतवीर, हनी, गोगी, सोनू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here