नगर कौंसल टांडा ने “मेरा कूड़ा, मेरी जिम्मेवारी” मुहिम के तहत सफाई पखवाड़े की शुरुआत की

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़ ), रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर कौंसल टांडा उड़मुड़ की ओर से मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेवारी मुहिम के तहत सफ़ाई पखवाड़े की शुरुआत की गई स्वच्छ भारत मुहिम के तहत कार्य साधक अधिकारी कमलजिंदर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुए इस सफ़ाई पखवाड़े दौरान शहर निवासीयों को साडा कूड़ा साडी जिम्मेवारी के नारे लगा कर कूड़े के संबंधी जागरूक किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान हरीकृष्ण सैनी, पार्षद तथा समाज सेवी संस्ताओं के सदस्यों की हाजऱी में कार्य साधक अधिकारी कमलजिंदर सिंह ने शहर निवासियों को अपील करते हुए कहा कि जो कूड़ा हम पैदा करते हैं तो उसे संभालने की जिम्मेवारी भी हमारी है है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कौंसल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई हुई है इसको इस्तेमाल में ना लाया जाए। सिर्फ कागज़ से बने हुए लिफाफों को इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने नगर निवासियों को शहर को साफ -सुथरा रखने के लिए नगर कौंसल की सहायता की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को पूरे नगर में नगर निवासीओं के सहयोग से चलाया जाएगा। शहर की सुंदरता के लिए हर संभव पर्यतन किए जायेंगे। इस मौके नगर कौंसल की समूह टीम ने पार्षदों के साथ मिल कर नगर के विभिन्न इलाकों में सफ़ाई की। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश लाडी, कृष्ण बिट्टु, सुरिंदरजीत सिंह , दविंदर सिंह , लायंस क्लब से रोहित टंडन, दलजीत सिंह सोढी, गिन्नी अरोड़ा, रामपाल सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here