ऑन लाइन पोर्टल पर दी जा सकती है अवैध माईनिंग की सूचना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट : गुरजीत सोनू। अवैध माईनिंग पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने इसकी सूचना देने संबंधी प्रक्रिया और भी आसान कर दी है। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि माईनर मिनरल की गैर कानूनी निकासी रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा  P2-7R1MS ONL9N5 POR“1L ‘ऑन लाइन पोरटल बनाया गया है, जिस पर नाजायज माईनिंग की सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि अगर जिले में कोई भी माईनर मिनरल की गैर कानूनी निकासी ध्यान में आती है, तो पंजाब सरकार द्वारा तैयार किए वैबसाइट पर डाली जा सकती है।

Advertisements

जिलाधीश ने बताया कि इसके अलावा जिले में नाजायज माईनिंग को नकेल डालने के लिए अतिरिक्त जिलाधीश (ज) अनुपम कलेर को नोडल अफसर (माईनिंग) तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी जारी हैल्प लाइन नंबर 01882-220302, अतिरिक्त जिलाधीश-कम-नोडल अफसर माईनिंग के मोबाइल नं 98729-97863 और ई-मेल आई.डी.  adcghoshiarpur0gmail.com ‘पर भी सूचना दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here