हाथरस केस का 6 माह में फैसला कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ सिटीजन कौंसिल की विशेष बैठक जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर सरकार से हाथरस कांड में दोषियों के केस का 6 महीने का फैसला कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। डा. रमन घई ने कहा कि हाथरस हत्याकांड एक अति घिनौना व मानवता को तार-तार करने वाला हत्याकांड है तथा ऐसे मामलों में सरकार को आरोपियों के साथ सख्ती के साथ पेश आए।

Advertisements

डा. रमन घई ने कहा कि केंद्र सरकार को देश में ऐसे घिनौने कृत रोकने के लिए फास्ट ट्रैक अदालते व सख्त कानून बनाने चाहिए ताकि अपराधी ऐसे कृत करने से पहले उसकी सजा से डरकर अपनी अपराधी मानसिकता को बदले। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, मोहित संधू, डा. वशिष्ट कुमार, डा. राज कुमार सैनी, मियंक शर्मा, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, अशोक कुमार, राज कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here