दलित संगठनों ने की मनीषा के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: नरोत्तम पराशर। बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई घटना के चलते मनीषा को इन्साफ दिलाने के लिए समूह दलित जत्थेबंदियों द्वारा बंद की काल पर आज कस्बा हरियाना में पूर्ण रूप से बंद का असर देखने को मिला। इस बन्द के दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज देहाती के जिला अध्यक्ष राकेश काला, सफाई फेडरेशन यूनियन पंजाब के हरियाणा के शहरी प्रधान रमन कुमार, वाल्मीकि नौजवान सभा बसी उमर खां के प्रधान का काका बसी, अविनाश काला, पार्षद शशी कुमार, पार्षद रमन कुमार, बोबी, अक्षय अटवाल, बलविंदर कुमार, सुखदीप निक्का, बाबासाहेब, हरजिंदर कुमार, सुभाष कुमार, मनजीत, अक्षय अटवाल अतुल सहोता, दिलीप मट्टू, सुखविंदर सिंह बीटा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कस्बा हरियाणा में सुबह से ही बाजार व दुकाने बंद रहे।

Advertisements

उपरोक्त जत्थेबंदियों के सदस्यों द्वारा सरकारी हस्पताल हरियाणा के समक्ष होशियारपुर दसूहा मुख्य मार्ग पर धरना दिया गया। कस्बे में दलित जथेबंदियों के सदस्यों द्वारा मनीषा को इंसाफ दिलवाने की मांग करते हुए व नरिंदर मोदी व आदित्यनाथ योगी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान संगठनों द्वारा रोष मार्च भी निकाला गया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जहां पर हमारी बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा वहां सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है,उन्होंने कहा कि यदि मनीषा को इंसाफ न दिया गया तो यह संघर्ष और भी तेज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाए व लागू किए जाने चाहिए ताकि देश की महिलाएं व बेटियां सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here