पुलिस को मिली बड़ी सफलता: गग्गु और लक्की गिरफ्तार, 2.100 किलो हैरोइन, आई-20 कार व 15 लाख रूपये नकद बरामद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/मुक्ता वालिया। पुलिस विभाग की तरफ से असामाजिक तत्वों को पकडऩे के लिए चलाई गई मुहिम के तहत होशियारपुर पुलिस सतर्कता से काम कर रही है। जिसके तहत एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल, रविंदर पास सिंह संधू, (एसपी इनवेस्टिगेशन, राकेश कुमार डीएसपी इनवेस्टिगेशन तथा इंस्पेक्टर शिव कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ होशियारपुर की अगुवाई में सीआईए स्टाफ ने चैकिंग दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisements

इस संबंधी पुलिस लाइन होशियारपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता दौरान एसएसपी माहल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई सुरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित बसी अड्डा चैकिंग पर मौजूद थे कि कंडी नहर साइफन गांव बसी मरूफ मिआला चोअ से एक सफेद रंग की आई-20 कार नंबर-पी-बी-08,ई.पी. 4925 को रोका जिसमें 2 नौजवान मौजूद थे। इस दौरान पुलिस पार्टी द्वारा दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो उक्त दोनों नौजवानों की तरफ से कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किए गए। इस पर पुलिस पार्टी ने युवकों की तलाशी ली, तलाशी दौरान गुरमुख सिंह के कब्जे से 2 किलोग्राम हैरोइन तथा 15 लाख रुपये की भारती करंसी, एक इलैक्ट्रानिक कंडा तथा कार चालक लक्की पुत्र बलवीर चंद निवासी गांव गन्ना थाना फिलौर जिला जालंधर से 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। जिन्हें पुलिस ने थाना हरियाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। श्री माहल ने बताया कि आरोपी गुरमुख सिंह गग्गु पर पहले भी विभिन्न धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं तथा लक्की पुत्र बलवीर चंद पर भी 2 मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here