यूको बैंक: बिहार में चोरों ने काटे 35 लॉकर, 10 करोड़ की चोरी का अनुमान

बिहार। बिहार राज्य के पूणीया जिले के मधुवनी टी.ओ.पी. क्षेत्र के तहत पड़ते महिला कालेज में स्थित यूको बैंक में चोरों ने करीब 35 लॉकर काटकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरी से करीब 10 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। घटना का पता रविवार को उस समय चला जब एक कर्मी शशीभूषण लंबित काम को पूरा करने के लिए गार्ड दिगंबर के साथ बैंक पहुंचा। उसने बैंक के भीतर के हालात देखकर तुरंत इसकी सूचना बैंक अधिकारियों एवं पुलिस को दी।

Advertisements

थाना सदर डी.एस.पी. राज कुमार के साथ कई थानों की पुलिस ने बैंक पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। पुलिस को मौके से गैस कटर, ऑक्सीजन गैस के तीन सिलेंडर, एक एल.पी.जी. सिलेंडर व कई रिंच व अन्य उपकरण बरामद किए। पता चला है कि पुलिस ने डॉग स्वायड को भी मौके पर बुलाया, मगर कोई सुराग नहीं लगा। इसके उपरांत इलाके को सील करके एफ.एस.एल. टीम को सूचना दी गई। चोरों ने बैंक की खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र बैंक में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया। चोर जाते समय बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैंमरे व हार्ड डिस्क भी साथ ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here