स्टेट अवार्ड टू फिजिकल हैंडीकैप्ड 2020-21 के लिए 20 अक्टूबर से पहले करें आवेदन: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि जिन दिव्यांगजन व्यक्तियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों व संस्थाओं की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों की भलाई के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्राप्तियां की गई हैं, को हर वर्ष 3 दिसंबर को स्टेट अवार्ड टू फिजिकल हैंडीकैप्ड के साथ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाता है। इस संबंधी सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग की ओर से इस उक्त दिव्यांगजन व्यक्तियों, कर्मचारियों, खिलाडिय़ों व संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

Advertisements

जिलाधीश ने बताया कि स्टेट अवार्ड टू फिजिकल हैंडीकैप्ड 2020-2021 के लिए योग्य आवेदक जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से निर्धारित प्रोफार्मा प्राप्त कर सकते हैं व हर पक्ष से मुकम्मल प्रोफार्मा उनके कार्यालय में 20 अक्टूबर से पहले-पहले दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ने बताया कि जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों को डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर की अध्यक्षता के अंतर्गत गठन की गई कमेटी की ओर से सिफारिश के आधार पर प्रदेश स्तरीय कमेटी को भेजा जाएगा और उस आधार पर स्टेट अवार्डियो का चुनाव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here