मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा बंद करके कांग्रेस ने धार्मिक भावनाओं को किया आहत: पार्षद निपुण शर्मा

nipun-sharma-against-congress-govt-punjab-regarding-cm-religios-yatra

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा बंद करके अपना घिनौना रुप दिखाया है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का यह कहते हुए कि सरकारी ख्जाने में पैसे नहीं हैं इसलिए तीर्थ यात्रा योजना बंद की जा रही है अति निंदनीय है। उक्त बात पार्षद एवं जिला भाजपा सचिव निपुण शर्मा ने पंजाब सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। निपुण शर्मा ने कहा कि बादल सरकार ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को समझते हुए तीर्थ यात्रा शुरु की थी। उसका पंजाब भर के लोगों ने स्वागत किया और हर जिले से ट्रेनों और बसों के माध्यम

Advertisements

से देश भर के तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए गए और अब भी प्रदेश की जनता इसका लाभ उठा रही थी।
मगर, दुख की बात है कि पंजाब में सत्ता संभालते ही कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और उनके मंत्री पंजाब निवासियों की भावनाओं को दरकिनार करते हुए निजी स्वार्थों में लगए गए हैं। तीर्थ यात्रा योजना बंद होने से सभी धर्मों के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। निपुण शर्मा ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह समय रहते पंजाब निवासियों की धार्मिक भावनाओं को समझते हुए तीर्थ यात्रा योजना शुरु करे अन्यथा प्रदेश निवासी कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here