एसबीआई ने ग्राहकों को दिया तोहफा, कई सेवाएं दी फ्री

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। देश का सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई बैंक की तरफ से आने वाले त्यौहारों के सीजन में अपने ग्राहकों के लिए त्योहारों की एक खास पेशकश की है। जिसके तहत बैंक ग्राहकों को सस्ते में गोल्ड लोन, कार और पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। इन सभी लोन पर बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फीस भी जीरो कर दी गई है। जिससे एसबीआई के लाखों ग्राहक इस ऑफर का खूब लाभ ले पाएंगे। अगर ग्राहक एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से लोन अप्लाई करते हैं तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी।

Advertisements

एसबीआई बैंक द्वारा यह जानकारी दी गई जिसमें लिखा है कि त्योहार के दिनों में गोल्ड, कार, पर्सनल लोन पर खास ऑफर मिल रहा है तथा ग्राहक योनो ऐप से अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी मुताबिक एसबीआई द्वारा 7.5 प्रतिशत के मिनिमम इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन देने की पेशकश की गई है जिसमें ग्राहकों को 36 माह के री-पेमैंट की सुविधा उपलब्ध होगी। एसबीआई बैंक की तरफ से बताया गया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण आए संकट को ध्यान में रखते हुए कार लोन के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत और ग्राहकों के किफायती क्रेडिट की उपलब्धता को देखते हुए एसबीआई ने 9.6 प्रतिशत दर से पर्सनल लोन ऑफर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here