खुद को कैनेडा एयर का कर्मी बताकर अमरजीत कौर लोगों से करती थी धोखाधड़ी, गिरफ्तार

कैनेडा/सरी (द स्टैलर न्यूज़)। एयर टिकट घोटाले में नामजद अमरजीत कौर सैनी (41) को ओंटारियों की पील रीजनल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पंजाबी महिला अमरजीत कौर पर आरोप है कि वह खुद को एयर कैनेडा की कर्मी बताकर लोगों को ऑनलाइन सस्ती टिकट बेचती थी, तथा उसके झांसे में आकर कुछ लोगों ने उससे टिकट खरीदी भी थी, जिसे फ्लाइट में बैठने से पहले ही एयर विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया था।

Advertisements

जिससे लोगों को काफी निराश होना पड़ा। महिला ब्रेम्पटोन की रहने वाली है तथा मूल रूप से वह पंजाबी है जो लोगों को फर्जी एयर लाइन की टिकट सस्ते में बेचती थी। फिलहाल पुलिस द्वारा उसे कुछ शर्तों के आधार पर रिहा कर दिया गया है और 21 दिसंबर 2020 को उसे ब्रेम्पटन सिटी में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले की डांच कर रही टीम ने बताया कि अब तक 35,465.70 डालर की धोखाधड़ी सामने आ गई है और अनुमान है कि यह रकम और भी अधिक हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here