सरकार हर तरह के छोटे-बड़े व्यपारियों को हैल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत लाये: रमण कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एमस एनजीओ के राष्ट्रीय प्रधान रमण कपूर ने पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से मांग की कि पंजाब राज्य के सभी छोटे-बड़े व्यपारियों के हितों की रक्षा करते हुए कोरोना की इस महामारी के चलते फ्रंटलाईन पर काम करने वाले राज्य के समूह व्यपारी वर्ग के सदस्यों का तत्काल हैल्थ इंशयोरेंस किया जाऐ।

Advertisements

रमण कपूर ने आगे कहा कि पंजाब राज्य में इस समय छोटे गली मोहल्लों में व्यपार करने वाले व्यपारियों की संख्या 13 लाख के करीब है जिनके पास जी.एस.टी नम्बर नहीं है, इसके अलावा छोटे तथा बड़े व्यपारी जिनके पास जी.एस.टी नम्बर है उनकी संख्या 3.50 लाख के करीब है तथा व्यपारी वर्ग के द्वारा दिये गए टैक्स से ही सरकारें चलती हैं। उन्होने मांग की कि हर तरह के व्यपारी छोटे बड़े तथा उनके पास काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को भी हैल्थ इंश्योरेंस के अन्र्तगत लाया जाये। ताकि इस महामारी के दौर में अपनी जान पर खेल कर सरकार का खजाना भरने वाले व्यपारियों को भी थोड़ा दिलासा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here