धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा रघुनाथ मंदिर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में रघुनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा करवाए गए राज्य स्तरीय सेमिनार में भाग लेने वाले मंडल सदस्यों को बैग और सोविनियर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान सुमन सूद ने कहा कि मंडल द्वारा आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसमें और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा प्रदेश भर में लगातार निशुल्क चिकित्सा शिवर लगाए जा रहे हैं। इसका एकमात्र उद्देश्य आयुर्वेद का प्रसार करना है।

Advertisements

क्योंकि इस प्रणाली द्वारा किया गया इलाज बीमारी को जड़ से खत्म करता है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। लेकिन दुख की बात है कि लोग पहले दूसरी चिकित्सा प्रणाली की तरफ जाकर बाद में आयुर्वेद की तरह रुख करते हैं। इस मौके पर 100 से अधिक वैद्य को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंडल के सरपरस्त पुरुषोत्तम दास को धनवंतरी अवार्ड के साथ भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह धन्वंतरी वैद्य मंडल के साथ जुड़े हुए हैं जो लोगों की दिन-रात सेवा कर रहा है। इस मौके पर गुरमेज राम, परमजीत, हरजिंदर वर्क, राम जी, हरदेवल सिंह, सुखविंदर समरा, हरभजन सिंह, इंद्रजीत कौर, नम्रता खन्ना, चारु वालिया, चमन लाल, हकीम मुस्कान आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here