बीएसएफ को जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिली सुरंग, आईजी ने किया विश्लेषण

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सीमा सुरक्षा बल को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग मिली जिसके बाद सेना ने इसे बंद करवा दिया। जानकारी मुताबिक सुरंग जम्मू के सांबा सेक्टर में मिली है जिसके विश्लेषण के लिए बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।

Advertisements

बीएसएफ के आईजी एनएस जम्वाल ने बताया कि सुरक्षा बल को ऐसी ही एक सुरंग कुछ समय पहले अगस्त माह में मिली थी, जोकि पाकिस्तान द्वारा खोदी गई थी। क्योंकि, सुरंग के द्वार पर रखे प्लास्टिक की रेत से भरी बोरियों पर पाकिस्तान चिन्ह मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मिली इस सुरंग का बाहर निकलने का प्वाईंट भारत की ओर है जहां से रेत से भरी बोरी बरामद हुई है जिसपर भी पाकिस्तान का चिन्ह है। आईजी एनएस जम्वाल ने बताया कि यह सुरंग 20 फीट लंबी और 3 से 4 फीट चौड़ी है तथा देखने से लगता है कि यह सुरंग नई बनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here