हमीरपुर: 2 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 4 में हटाई पाबंदियां

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की दो ग्राम पंचायतों के एक-एक मकान को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए तीन पंचायतों के कुछ मकानों-भवनों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।

Advertisements

पहले आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत लगमन्वीं के वार्ड नंबर-5 गांव लग में विजय कुमार का घर और हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत ग्वारडू के वार्ड नंबर-3 गांव लुहाखर में विजय कुमार पुत्र दया राम का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत गसोता के वार्ड नंबर-1 गांव घुमारीं के एक मकान, ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर-2 गांव बरोहा में किराये के एक भवन, वार्ड नंबर-4 गांव पंजाहली के एक मकान और  ग्राम पंचायत बजरोल के वार्ड नंबर-1 गांव भटलंबर के पांच घरों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here