जिलाधीश ने पिम्स में आरटी-पीसीआर टेस्टिंग सुविधा का किया शुभारंभ

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शुक्रवार को पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (पिम्स) में कोरोना वायरस की जांच सुविधा का शुभारंभ किया, जिसके बाद अब पिम्स में भी मरीजों को कोरोना टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी। डिप्टी कमिश्नर ने टेस्टिंग सुविधा के उद्घाटन के बाद कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग हम सामूहिक प्रयासों से जीत सकते हैं और सरकार की तरफ से जारी सुरक्षा सावधानियों जैसे कि हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने का महत्व और भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस महामारी के बीच लोगों को बेहतरीन सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत जिले में कई तरह के प्रयास किए गए हैं।

Advertisements

पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने बताया कि पिम्स की तरफ से आरटी-पीसीआर टेस्टिंग सुविधा शुरू की गई है और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक टेस्ट की फीस 1600 रुपए प्रति टेस्ट रखी गई है। उन्होंने बताया कि लैंब में टेस्टिंग के लिए जो मशीन लगाई गई है, उसकी क्षमता एक बार में 96 सैंपलों की टेस्टिंग की है। उन्होंने बताया कि यह लैब आईसीएमआर से अप्रूव्ड है और जल्द ही पिम्स की तरफ से लोगों के घर से सैंपल कलेक्शन की मुहिम शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट के संपर्क में आने के बाद कुछ ही घंटों बाद पता लगाया जा सकता है। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. राजीव रोड़ा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कैलाश चंद व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here