भगवान श्रीराम के अपमान की घटना के विरोध में विभिन्न संगठन करेंगे श्री हनुमान चालीसा का पाठ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज नई अबादी शक्ति मंदिर में तमाम हिन्दु संगठनो की एक बैठक शिवसेना बालठाकरे प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राणा कि अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शिवसेना बालठाकरे से शशी डोगरा, शम्मी शर्मां, जावेद खान, हरजिन्द्र , परशुराम सेना के पंजाब अध्यक्ष आशूतोष शर्मां , प्रभू श्री राम सेवा दल के संस्थापक अनिल लडियार , अखिल भारतीय ब्राहम्ण ऐकता परिषद के प्रधान योगेश चौबे , शिवसेना हिन्दोस्तान के अध्यक्ष रजिन्द्र राणा , श्री राजपूत करणी सेना युवा मोर्चा के पंजाब प्रधान दिलबाग सिंह मिन्हास ( बागी ), हिन्दू संघ के प्रधान पंकज बेदी , राष्ट्रीय यवा वाहिनी के प्रधान अनमोल जैन अश्वनी छोटा , भारतीय सनातन महावीर दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद और प्रदेश उप्पाध्यक्ष भारत भूषण वर्मां , ब्राहम्ण कलियाण परिषद के अध्यक्ष के सी शर्मां , आल इण्डिया शिरोमणी मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शाखा बग्गा , शिवसेना धर्म प्रचार मण्डल व शिवशक्ति राधे किशन के अध्यक्ष लक्की माधव , बजरंगदल हिन्दोस्तान से मनमोहन राणा , प्रदीप कुमार , व मोहन लाल , कृष्ण किरपा सेवा समिती के अध्यक्ष रमन बब्बर , नई सोच संस्था के संस्थापक अश्वनी गेंद , भगवान बाल्मिक गुरू रविदास सेना के संस्थापक एस एम सिद्धू , युवा परिवार मंच के अध्यक्ष पवन कुमार , सफल भारत गुरू परंपरा से वीर प्रताप राणा , राजपूत ऐकता मंच से साहिल डडवाल और बहुत सारी हिन्दु संस्थाओ ने हिस्सा लिया।

Advertisements

इस अवसर पर रणजीत और तमाम हिन्दु संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में माना वाला में भगवान श्री राम जी का अपमान करने की घटना की कडी निंदा करते कहा कि पंजाब में हिन्दु धर्म का अपमान करने की साजिशें पंजाब सरकार की नाक के नीचे की जा रही हैं और आंखे बन्द कर बैठी सरकार ने इस घटना पर मामूली धाराओं में मुकदमां दर्ज किया और अभी तक कुछ दोषी ही पकड़े हैं जबकि 40 से ज्यादा लोगों ने यह घिनौना काम करके दंगा फसाद करवाने की कोशिश पंजाब में की है।

इस अवसर पर रणजीत राणा ने बताया कि पंजाब में पिछले दिनों गुरुग्रंथ साहिब का अपमान किया जा रहा था तो सरकार ने दोषियों पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर शिकंजा कसा था परन्तु पंजाब सरकार ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं की कद्र नहीं की और भगवान श्री राम का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ़ धारा 302 का मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसकी जितनी भृत्सना की जाए कम है। इस अवसर पर बताया गया कि तमाम हिन्दु संगठनो ने अमृतसर के मानावाला की घटना के विरोध में और पंजाब सरकार के बंद कान खोलने हेतु 10 तारीख को सारे पंजाब में 11 से 12 बजे तक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है और होशियारपुर की सारी हिन्दु संस्थाएं मिलकर भगवान बाल्मिक चौंक फौहारे वाला सब्जी मण्ड़ी में 10 तारीख सुबह 11 से 12 बजे तक हनुमान चालीसा जी का पाठ किया जाएगा और आगे की रणनीती पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सभी हिन्दु प्रेमियों और संस्थाओ को खुला निमंत्रण है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here