“धन्यवाद कैप्टन” मुहिम को मिला भरवां हुंगारा: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल द्वारा हलके में धन्यवाद कैप्टन नामक मुहिम की शुरूआत की गई। इस मुहिम को हलके की लगभग सारी पंचायतों की तरफ से भरवां हुंगारा मिला। पंचायतों ने किसान पक्ष में बिल पास करने के लिए पंजाब सरकार की प्रशंसा की तथा केन्द्र सरकार के किसान विरोधी बिल पास करने की निंदा करते हुए उसके खिलाफ मत पास किए। हलका चब्बेवाल के विभिन्न गांवों की पंचायतों ने एकजुट होकर, एक सुर में कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री पंजाब का अपने किसानों के हक में खड़े होने का समर्थन किया। पंचायतों की तरफ से कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करने के साथ-साथ डा. राज का भी धन्यवाद किया जो हमेशा अपने हलके के किसानों से गरीबों के साथ खड़े हैं।

Advertisements

किसान पक्षीय बिलों के लिए पंचायतों के किसानों ने की हिमायत

पंचायतों के अलावा गांवों के किसानों ने भी डा. राज द्वारा शुरू की गई हस्ताक्षर अभियान के तहत केन्द्र की किसान मारू नीतियों के खिलाफ अपने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन अपने किसान भाईयों तथा कांग्रेस सरकार को दिया। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि यह मत तथा हस्ताक्षर अभियान की कापियां राष्ट्रपति तक पहुंचाई जाएंगी ताकि उनको जमीनी हकीकत का पता लग सके। उन्होंने कहा कि गत दिनों पंजाब की जनता के चुने हुए प्रतिनिधि- पंजाब के विधायक तथा मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में राष्ट्रपति को इस संबंधी मिलने गए जिन से समय न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। डा. राज ने कहा कि पंजाब हिदोस्तान का पहला राज्य है जिसने अपने किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद की तथा अब अन्य राज्य भी इस पर चल रहे हैं। यह भी इतिहास का एक नया पन्ना लिखा गया है कि राज्य सरकार अपने राज्य वासियों के हक तथा भविष्य के लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ मैदान में आई है। डा. राज ने किसानों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे देश व्यापी आंदोलन को सफलतापूर्वक इतने दिन चलाते हुए केन्द्र सरकार की नींव हिला कर रखने की ताकत हमारे किसान भाईयों के पास ही है तथा इस का सकारात्मक नतीजा अवश्य निकलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here