जालंधर-पठानकोट मार्ग पर भयंकर सडक़ हादसे में बाप-बेटे की मौत, जम्मू निवासी 4 यात्री घायल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। हाई-वे पर गांव हरसी मोड़ के समीप हुए एक भयानक सडक़ हादसे मे जम्मू से दिल्ली जा रही बस के अनियंत्रित होकर पलटनेसे एक्टिवा सवार बाप-बेटेकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार यात्रियों को भी गंभीर चोटें आईं। यह हादसा आज सुबह करीब 6 बजे उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर एक्टिवा से टकरा गई।

Advertisements

मृतकों की पहचान कश्मीरी लाल पुत्र तेजू राम तथा उसका पुत्र विपन कुमार के रूप में हुई है जोकि टांडा से गांव आलमपुर जा रहे थे। इस दौरान बस में सवार यात्री बाल किशन पुत्र हंसराज निवासी बसौली जम्मू, राकेश कुमार पुत्र ढुंडी राम रामनगर, सुभाष चंद्र तथा साक्षी सभी निवासी जम्मू घायल हो गए हैं, जिन्हें सरबत दा भला चैरीटेबल सोसायटी के सेवादारों जत्थेदार दविंदर सिंह, मूनका ने सरकारी अस्पताल टांडा पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टांडा बिक्रम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here