डा. राज ने चब्बेवाल ब्लाक-2 के गांवों को जारी किए 2.63 करोड़ के पंचायती फंड

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना तथा अन्य समस्याओं के बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है तथा चब्बेवाल के गांवों को पंचायती फंडों के मिल रहे हैं खुले गफ्फे। यह शब्द डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहे। उस समय वह चब्बेवाल में पड़ते होशियारपुर ब्लाक-2 के गांवों की पंचायतों को जारी की गई ग्रांट के प्रवानगी पत्र बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि 2.63 करोड़ के नए फंड दिए जाने से इन 74 गांवों के विकास के कामों में और तेजी आएगी।

Advertisements

डा. राज ने केन्द्र सरकार के पंजाब प्रति बेरुख रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पंजाब को आर्थिक तौर पर बुरी तरह से नुकसान पहुंचाना और कमजोर करना चाहती है। केन्द्र की तरफ से किसानों के मसले पर कोई नर्मी न दिखाते हुए पंजाब की जनता, पंजाब के किसान तथा हर वर्ग को तकलीफ और नुकसान पहुंचाया जा रहा है। परंतु पंजाब सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की योग्य अगुवाई में ऐसे मुश्किल हालातों में भी विकास की गति बनाए हुए है। डा. राज ने कहा कि वह अपने हलके की बेहतरी के लिए हर बनता कदम उठाने के लिए पूरी लग्न के साथ जूझे हुए हैं तथा इस में किसी तरह की कमी नहीं रहने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here