आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने देश सेवा और तरक्की को समर्पित किया था अपना सारा जीवन: डा. कुलदीप नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेसी कमेटी की तरफ से जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर डा. कुलदीप नंदा ने स्व. गांधी को श्रद्धा के पुष्प भेंट करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है तथा उन्होंने अपना सारा जीवन देश सेवा और तरक्की को समर्पित किया।

Advertisements

उन्होंने देश के विकास को नई गति प्रदान की थी तथा आजादी के बाद उनके द्वारा देश को पैरों पर खड़ा करने तथा देश वासियों को खुशहाल रखने की नीतियों पर जो कार्य हुआ उन्हीं पर चलते हुए आज हमारा देश खुशहाली की सीढ़ीयां चढ़ रहा है। डा. नंदा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और स्व. इंदिरा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज एवं देश सेवा के पथ पर अग्रसर हैं।

इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, बीसी आयोग पंजाब के चेयरमैन सरवन सिंह, पंजाब इंडस्ट्री विकास कारपोरेशन के उपचेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, सुमेश सोनी, अशोक मेहरा, कमलजीत कटारिया, कृष्णा सैनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी, स्वर्णजीत कौर, सरोज बाला, अरुणा भट्टी, दीप भट्टी, मुकेश डावर, एडवोकेट लवकेश ओहरी, कमल भट्टी, विनोद राय, प्यारा लाल सैनी, अवतार सिंह तारी, अशोक शर्मा, बलविंदर कौर, कमलेश कौर, नीलम रानी, सीमा, कुलविंदर सिंह हुंदल सहित अन्य कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here