मंत्री अरोड़ा ने मोहल्ला अस्लामाबाद के वाटर टैंक पार्क में आउटडोर जिम का किया उद्घाटन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर में अलग-अलग पार्कों में लगाए जा रहे ओपन जिम इलाका निवासियों की तंदुरु स्ती के लिए लाभप्रद साबित हो रहे हैं। पार्क में सैर करने के साथ-साथ लोग अपनी शरीर को और मजबूत बनाने के लिए ओपन जिम का लाभ ले रहे हैं जो कि पंजाब सरकार की मिशन तंदुरु स्त पंजाब की वचनबद्धता को दोहरा रहा है। वे वार्ड नंबर 9 के मोहल्ला अस्लामाबाद के वाटर टैंक पार्क में आउटडोर जिम का उद्घाटन करने के दौरान इलाका वासियों को संबोधित कर रहे थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर में आउटडोर जिम लगने से अब लोगों को पैसे खर्च कर जिम जाने की जरु रत नहीं पड़ेगी बल्कि वे अपने आस-पास ही पार्कों में लगे आउटडोर जिम में जाकर कसरत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि शहर में लगाए गए इन आउटडोर जिम का बच्चे, नौजवान, महिलाएं व बुजुर्ग सभी लाभ उठा सकते हैं। जिम के अंतर्गत पूरे शरीर की कसरत के लिए विशेष तौर पर अलग-अलग तरह की मशीने लगाई गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाएं और ज्यादा से ज्यादा कसरत करें। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमें अपने शरीर के तंदुरु स्ती के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की सभी पार्कों में ओपन जिम लगाए जाएंगे ताकि शहर वासियों को तंदुरुस्त माहौल दिया जा सके। इस मौके पर सुरिंदर पाल सिद्धू, अजीत सिंह, बहादुर सिंह, हरभजन चोपड़ा, हरकृष्ण सिंह, बूटा राम, जोगनिंदर सिंह, अशोक शर्मा, परगट सिंह, गुरपाल चंद, बलदेव राज, कैप्टन करनैल सिंह, सतनाम सिंह, कमलजीत कौर, हरपाल कौर, गुरमीत कौर, बिमला देवी के अलावा अन्य मोहल्ला निवासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here