शिक्षा विभाग ने पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण के संबंध में माता पिता-अध्यापक बैठकें 26 से 28 नवंबर तक करवाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण करवाने के बाद इसका मूल्यांकन करके 26 से 28 नवंबर 2020 तक सभी स्कूलों में माता पिता-अध्यापक मीटिगें करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पहली से बाहरवीं कक्षा तक पढ़ते विद्यार्थियों के आधार पर पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण (पी.ए.एस.) का मूल्यांकन 11 नवंबर से शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के निर्देशों अधीन शुरू किया गया है। यह ऑनलाईन सर्वे सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों के सीखने के नतीजों का मूल्यांकन करवाने के लिए तीन चरणों में आयोजित करवाया गया है। प्रवक्ता के अनुसार अब इस सर्वेक्षण सम्बन्धी विद्यार्थियों की कारगुज़ारी उनके माता-पिता से साझी करने के लिए माता पिता-अध्यापक की मीटिंगें करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements

इन बैठकों के दौरान अध्यापकों को बच्चों, उनके माता-पिता, पंचायत सदस्यों और अन्य आदरणियों तक पहुँच करने के लिए कहा गया है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में और सुधार लाया जा सके। प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य चालू सैशन के दौरान वार्षिक परीक्षाओं में बढिय़ा नतीजे प्राप्त करना, मिशन शत-प्रतिशत को कामयाब बनाना, बच्चों की बढिय़ा तरीके से तैयारी करवाना आदि शामिल है। इन मीटिंगों के दौरान अध्यापकों को कोविड -19 की हिदायतों की पालना करने के लिए निर्देश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here