पंजाब राज गऊ सेवा आयोग की तरफ से किया जायेगा गौशालाओं का अचानक दौरा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने यहाँ एक प्रैस बयान जारी करते हुये कहा कि पंजाब राज गऊ सेवा आयोग की तरफ से राज्य की गौशालाओं के अचानक दौरे किये जाएंगे और यदि गौशाला प्रबंधकों की तरफ से गायों की सेवा-संभाल और सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो गौशाला प्रबंधकों के खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements

श्री शर्मा ने राज्य में गऊ तस्करी, गऊ हत्या को रोकने संबंधी पंजाब सरकार की तरफ से किये गए उपरालों की सराहना करते हुये कहा कि कुछ लोग अभी भी व्यापारिक हितों के लिए गऊ तस्करी और गऊ हत्या जैसे घिनौने कार्य कर रहे हैं जिन पर नकेल डालने के लिए पंजाब राज गऊ आयोग ऐसे तत्वों के साथ सख़्ती से पेश आऐगा। श्री शर्मा ने कहा कि वह इस सम्बन्धी डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता के साथ आगामी कुछ दिनों में मीटिंग करके गऊओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में विशेष मुहिम चलाने के लिए कहेंगे क्यूंकि धुंध और जाड़े के मौसम को देखते हुए तस्कर सक्रिय हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here