22 नवंबर को श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गऊशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा गोपाष्टमी पर्व

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। गौ-अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गऊशाला कमेटी की तरफ से 22 नवंबर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रबंधकों ने बताया कि श्री नर हरि दास जी गौशाला संस्थापक की अगुवाई में गोपाष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तथा यह कार्यक्रम 22 नवंबर 2020 दिन रविवार से प्रारंभ होगा।

Advertisements

प्रबंधकों ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे पंडित विपन शर्मा द्वारा हवन किया जाएगा, उपरांत 10 बजे गौ पूजन, 11 से 1 बजे तक संकीर्तन तथा 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि गऊशाला में गौ-अष्टमी का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है तथा सभी शहरवासी गऊ माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हाजिरी लगवाएं। इस कार्यक्रम में महंत शौरी चंचल एंड पार्टी संकीर्तन के माध्यम से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध करेंगे। प्रबंधकों ने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है तथा उन्होंने सभी गौभक्तों से इस कार्य में सहयोग देने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here