कोरोना योद्धा डा. अंकित कुमार के परिजनों को हर संभव मदद दे सरकार: खन्ना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पटियाला निवासी डा. अंकित कुमार (25) जिसने कोरोना आपदा में मरीजों की बढ़चढक़र की मदद की थी, की मृत्यु हो जाने पर संवेदना प्रकट करते हुए सरकार को डा. अंकित कुमार के परिजनों को हर संभव मदद देने की अपील की है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि डा. अंकित कुमार ने कोरोना आपदा के दौरान बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी निभाते हुए मरीजों की मदद की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डा. अंकित एक गरीब परिवार से संबंधित थे जिनके परिवार वालों ने डा. अंकित की पढ़ाई के लिए 5 लाख का लोन भी लिया हुआ है। डा. अंकित के परिवार की माली हालत इतनी नाजुक है कि डा. अंकित के इलाजाधीन होने पर उनके परिवार के पास टैक्सी किराए पर लेकर उसे देखने जाने के लिए भी पैसे नहीं जुटे।

Advertisements

श्री खन्ना ने इस कोरोना योधा के परिवार की मदद के लिए आगे हुए पंजाब के मुख्यमंत्री, राजपाल तथा केन्द्रीय सेहत मंत्री डा. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर डा. अंकित कुमार की पढ़ाई के लिए उनके परिवार द्वारा लिए गए लोन को मुआफ करने तथा कोरोना आपदा में अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टर को 50 लाख का मुआवजा तथा अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर समाज सेवा करने के लिए डा. अंकित के परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here