राजकोट: उदय शिवानंद अस्पताल में लगी भीषण आग, 5 कोरोना मरीज़ों की मौत

गुजरात (द स्टैलर न्यूज़)। गुजरात के राजकोट में 26 नवंबर दिन गुरूवार को देर रात मावड़ी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल मे भीषण आग गई, जिससे 5 कोरोना मरीज़ो की मौत हो गई। बता दें कि इस अस्पताल में कोविड-19 के मरीज़ो का रखा गया है। जानकारी अनुसार कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी, जिससे 5 कोविड के मरीज़ो की मौत हो गई।

Advertisements

इस दौरान फायर ब्रिगेड अधिकारी जेबी थेवा ने जानकारी दी कि मावड़ी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल में आईसीयू में करीब 1 बजे आग लगी, जहां 33 मरीज़ों को भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद अस्पताल में से 30 कोरोना के मरीज़ों को रेसक्यू किया गया, जिनका इलाज चल रहा है। आग की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी।

माना जा रहा है कि यह हादसा मशीनरी में शार्ट सर्किट होने की वजह से हुआ है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने सूचनी दी कि मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। रेस्कयू किए गए मरीज़ों को दूसरे कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here