जि़ला रैड क्रास सोसायटी ने फ़तेह फोरैवर के सहयोग से विश्व दिव्यांग दिवस पर विद्यार्थियों को बांटे कंबल

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रैड क्रास सोसायटी ने फ़तेह फोरैवर वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से गुरूवार को अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया। इस अवसर पर रैडक्रास स्कूल फॉर डैफ के विद्यार्थियों को कंबल बाँटे गए। स्कूल में करवाए गए समागम दौरान सोसायटी के प्रधान फतेह सिंह ने रैडक्रास सोसायटी के सचिव इंद्र देव सिंह मिनहास को कंबल भेंट किए। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के सचिव ने संबोधन करते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज के असली नायक हैं क्योंकि कई मुश्किलों के बावजूद वह जि़ंदगी में आगे बढ़ते हैं। उन्होनें कहा ऐसे सभी लोग अपनी जि़ंदगी पूरे सम्मान के साथ जी सके, इसके लिए रैडक्रास सोसायटी की तरफ से पूरे प्रयत्न किये जा रहे हैं । श्री मिनहास ने कहा कि इस कार्य में प्राईवेट व्यक्तियों और एनजीओज़ की भूमिका बहुत अहम है।

Advertisements

सचिव ने रैडक्रास सोसायटी की तरफ से चलाए जा रहे स्कूल के बच्चों की सहायता के लिए फ़तेह फोरैवर की भरपूर प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि एनजीओ की तरफ से विद्यार्थियों को कंबलों के रूप में मदद स्कूल होस्टल में उनके आराम के लिए सहायक होगी। श्री मिनहास ने कहा कि एनजीओ की तरफ से निभाई गई भूमिका युवाओं को समाज सेवा के लिए आगे आने के लिए अग्रदूत का काम करेगी। एनजीओ के प्रधान ने जि़ला प्रशासन को ऐसे नेक कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होनें कहा कि एनजीओज की तरफ से समाज के गरीब वर्ग की भलाई को यकीनी बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री शर्मा, श्री नेक चंद और अन्य उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here