मोबाइल अस्पताल ने अड्डा चौलांग में लगाए गए मैडीकल कैंपों दौरान 520 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजीआं के परिवार की ओर से शुरू किए गए मोबाइल अस्पताल की टीम द्वारा अड्डा चौलान्ग के विभिन्न गांवों में नि:शुल्क सेहत जांच कैंपों का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल टीम ने सैदूपुर दाता, रापुर, खरल खुर्द तथा खोखर गांवों में सेहत सुविधाएं प्रदान की। इन कैंपों दौरान 520 लोगों की सेहत जांच की गई। गांव खरलखुर्द में लगाए गए कैंप का उदघाटन सदस्य पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी जोगिंदर सिंह गिलजियां ने किया। इस दौरान प्रधान अवतार सिंह खोखर, सहकारी चीनी मिल भोगपुर के चेयरमैन सरपंच परमवीर सिंह पम्मा, जिला परिषद् सदस्य रविंदरपाल सिंह गोरा, सीनियर कांग्रेस आगू जगदीश खरल, राकेश वोहरा, पंचायत संमति सदस्य सत्या सिद्धु , सरपंच सुखराज सिद्धु भी मौजूद थे। इस मौके डा. बलविंदर सिंह , डा. जसवीर सिंह, डा. अक्षय संदल, रजनीत सिंह, ऊषा रानी, काजल शर्मा तथा तीरथ सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए लोगों की सेहत की जांच करते हुए ज़रूरतमंद मरीज़ों को दवाईयां भी दी। कैंप दौरान अलग अलग तरह के मैडीकल टैस्ट भी किए गए।

Advertisements

इस दौरान चेयरमैन जगदीश खरल , राकेश वोहरा, सरपंच पम्मा तथा सुखराज सिद्धु के नेतृत्व में गांव निवासीओं ने इस नेक मिशन के लिए विधायक गिलजीआं की सराहना करते हुए जोगिंदर सिंह गिलजियां व डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया। इस दौरान जोगिंदर सिंह गिलजियां ने आने वाले दिनों में लगने वाले सेहत जांच कैंपों की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल हस्पताल के डाक्टरों की टीम 14 दिसंबर को बगिआड़ी गांव में 15 को अहियापुर, 17 को नंगल फरीद तथा 18 दिसंबर को नंगल जमाल व गनीपुर बद्धन गांवों के लोगों को सेहत सुविधाओं हेतु सेवाएं प्रदान करेगी।

इस मौके जगदीश खरल, राकेश वोहरा, सुखराज सिद्धु, कुलवंत सिंह, पम्मा बैंस, नरिंदरपाल सिंह, प्रधान रुपिंदर कौर, अमनजीत सिंह, सरपंच सुच्चा सिंह, राम सिंह सैदूपुर, जसप्रीत जस्सी, सरपंच कुलवीर सिंह, गुरदियाल सिंह, सतनाम सिंह, सरपंच सुरजीत सिंह, तरसेम सिंह, हरदेव सिंह, दविंदर चौलांग, रणजीत सिंह, नंबरदार पवनदीप सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here