कवरेज कर रहे पत्रकार उप्पल के साथ टोल प्लाजा कर्मियों ने किया अभ्रद व्यवहार, पत्रकारों में रोष, कार्यवाही की मांग

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रदीप। दसूहा से स्पैशल कवरेज पर चोलांग टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू होने संबंधी कवरेज करने गए पत्रकार रवनीश उप्पल के साथ टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से पत्रकार भाईचारे में रोष की लहर है तथा पत्रकारों ने आरोपियों पर कार्यवाही संबंधी पुलिस को शिकायत दी है। पत्रकार रवनीश उप्पल ने बताया कि वह दसूहा से स्पैशल कवरेज के लिए गए थे। उन्होंने टोल प्लाजा मैनेजर पंकज चौहान से मिलकर अपना परिचय देते हुए कवरेज संबंधी बताया। मैनेजर ने कवरेज की इजाजत दी तथा वे समाचर संबंधी जानकारी जुटाने लगे।

Advertisements

जब वह कवरेज कर रहे थे तो करीब 5-6 व्यक्ति जोकि टोल प्लाज के कर्मचारी ही व्याप्त हो रहे थे व कथित तौर पर गुंडा टाइप लग रहे थे ने आकर उन्हें कवरेज से रोका औ्र उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उक्त लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया। उप्प्ल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने थाना टांडा पहुंचकर मामले के आरोपियों संबंधी कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवाई। पत्रकार उप्पल के साथ गुंडागर्दी किए जाने का समाचार पता चलते ही समूह पत्रकार भाईचारे में रोष की लहर व्याप्त हो गई और सभी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। टांडा, दसूहा, गढ़दीवाला, मुकेरियां व तलवाड़ा के पत्रकार भाईचारे ने बैठक कर इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करते हुए रोष व्यक्त किया। पत्रकार भाईचारे ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here