जल सप्लाई व सैनिटेशन यूनियन ने भारत बंद का किया समर्थन, अपनी मांगो के हक में बुलंद की आवाज

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। जल सप्लाई व सैनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब रजि. की ब्रांच टांडा की एक बैठक शिमला पहाड़ी पार्क टांडा में हुई जिसमें यूनियन के मेंबरों ने अपनी मांगो के हक़ में आवाज़ बुलंद करते हुए सरकारों की मुलाजिम विरोधी नीतियों खिलाफ नारेबाज़ी की। इसके साथ ही बैठक में 3 दिसंबर को मांगो को लेकर विभाग के मुखी के साथ जो बैठक की गई थी उस संबंधी वर्कर साथियों को बताया गया।

Advertisements

इस मौके आगु सुखविंदर सिंह, प्रदीप खख और मनप्रीत ने कहा कि अगर आने वाले कुछ दिनों में जत्थेबंदी की विभाग सैकटरी के साथ बैठक नहीं करवाई जाती तो जत्थेबंदी अगले संघर्ष का प्रोग्राम तैयार करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जल सप्लाई विभाग के उच्च अधिकारियों की होगी। इसके अलावा जो किसान जत्थेबंदियो की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष छेड़ा गया है उसकी जत्थेबंदी पूर्ण तौर से समर्थन करती है और 8 दिसंबर के भारत बंद का पुरजोर समर्थन करते हुए किसानों के साथ खड़ी होगी। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, कमलजीत सिंह, मंदीप सिंह, महिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, देसराज, शरनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, रणजोध सिंह, बलकार सिंह व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here