किसान आंदोलन मोदी सरकार की नींव हिला देगा, बंद के समर्थन में 8 को धरना देगी कांग्रेस: डा. नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसानों द्वारा 8 दिसंबर को दी गई बंद की काल का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने कहा कि किसान आंदोलन मोदी सरकार की नींव हिला देगा। कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार द्वारा किसानों की बात न मानकर तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे किसानों व आम जनता का रोष बढ़ रहा है। डा. नंदा ने कहा कि किसान जोकि पूरे देश का पेट भरता है और दिन-रात कड़ी मेहनत करता है। अगर किसान खुशहाल और विकसित होंगे तो ही देश तरक्की की राहों पर अग्रसर हो सकेगा। क्योंकि पंजाबी की एक कहावत है ” टिड्डे नां पईयां रोटियां ते सब्बे गल्लां खोटियां” इसलिए देश का पेट भरने वाले मेहनती किसानों की बात न सिर्फ सुननी चाहिए बल्कि माननी भी चाहिए। इसी में किसानों व देश की भलाई है।

Advertisements

डा. नंदा ने कहा कि किसानों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद की दी गई काल का वे समर्थन करते हैं तथा प्रदेश कांग्रेस व कैविनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के निर्देशों पर किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस द्वारा जिला कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक धरना दिया जाएगा। जिसमें समस्त नेतागण, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि वह धरने में समय से पहुंचकर किसानों के हक में आवाज बुलंद करें। डा. नंदा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसानों के प्रति स्टैंड बिल्कुल साफ है तथा समस्त कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here