केन्द्र सरकार काले कृषि कानून तुरंत वापिस ले: डा. राज कुमार चब्बेवाल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। काले कृषि कानूनों के विरोद्ध में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चब्बेवाल में रखे गए विशाल रोष धरने को संबोधित करते हुए हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान, किसानी तथा मजदूर विरोधी तीनों काले कृषि कानून तुरंत वापिस ले तथा कम-से-कम समर्थन मूल्य को लिखिल तौर पर कानूनी रूप दे। हलका चब्बेवाल से कांग्रेस पार्टी के समूह वर्करों, जिला परिषद के उपप्रधान, जिला परिषद के सारे सदस्य, ब्लाक सम्मति के सारे सदस्य, सरपंचों, पंचों तथा पार्टी पदाधिकारियों के काले कृषि कानूनों के विरूद्ध हुए एकत्र दौरान डा. राज कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार कार्पोरेस्ट घरानों को लाभ पहुंचाने की खातिर देश के अन्नदाता को जान बूझ कर परेशान कर रही है तथा अगर केन्द्र ने समय रहते इन कानूनों को रद्द न किया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी राज्यों का विशय होने के बावजूद केन्द्र सरकार बिना वजह देश की किसानी, किसान, मजदूर तथा मंडी सिस्टम के साथ पंगा ले रही है जोकि सीधे तौर पर संघी ढांचे तथा संवैधानिक कदरों-कीमतों को छिक्के टांगने वाली बात है।

Advertisements

काले कृषि कानूनों पर केजरीवाल का दोहरा चेहरा हुआ नंगा, बादल मगरमच्छ के आंसू बहाना बंद करे

आम आदमी पार्टी की तरफ से काले कृषि कानूनों को लेकर दोहरी चाल चलने की तीखी आलोचना करते हुए डा. राज कुमार ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी असल में इन कानूनों के खिलाफ थी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन कानूनों पर मोहर न लगाते, बल्कि उनको विधानसभा में इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की तरफ से केन्द्र की तरफ से बनाए इन काले कानूनों को रजामंदी देने के साथ आम आदमी पार्टी के दोगलेपन की बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है तथा लोग इनकी औछी चालों को अच्छी तरह समझ चुके हैं। शिरोमणी अकालीदल की तरफ से पानी पुलोंसे निकलने उपरांत इन कानूनों की विरोधता पर तंस कसते हुए डा. राज कुमार ने कहा कि पहले केन्द्र की भाईवाल शिरोमणी अकाली दल ने इन बिलों का हर फ्रंट पर समर्थन किया पर बाद में अपना सियासी भविष्य बचाने की खातिर भाजपा के साथ बिछोड़ा कर लिया। अकाली दल की कहनी और करनी को आढे हाथों लेते हुए डा. चब्बेवाल ने कहा कि बादल परिवार अब किसानों के पक्ष में मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है जबकि पहले वह केन्द्र के इन काले कानूनों का पक्षपूर्ति करते हुए सांस नहीं ले रहे है। विधायक चब्बेवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है तथा काले कृषि कानून रद्द करवाने के लिए किसानों के साथ हर फ्रंट पर बनती लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here