बीएसएनएल की तरफ से एफ.टी.टी.एच.सी के लिए टिप के तौर पर काम करने के लिए प्रार्थना पत्रों की मांग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बीएसएनएल की नीति के तहत रिवेन्यू शेयर बेसिस के अनुसार एफ.टी.टी.एच.सी (फाइबर टू द होम) की मार्किटिंग, उपलब्धता पर रख-रखाव के लिए टिप (टैलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोस्टर्स) के तौर पर काम करने के लिए इच्छुक पार्टियों पर अर्जियों की मांग की जाती है। यह काम जिला होशियारपुर तथा जिला शहीद भगत सिंह नगर के बलाचौर तहसील के कुछ चुने हुए क्षेत्रों में होना है। जो फर्में केबल टीवी ऑपरेटर के तौर पर काम कर रही हैं टिप, बीएसएनएल, फ्रैंचाइजिज, बिल्र्ज, बीएसएनएल आरडीएस, डीएसए, रिटायर्ड, बीएसएनएल/डॉट के कर्मचारी के तौर पर काम कर रही हैं, इसके लिए योग्य उम्मीदवार होंगे।

Advertisements

वह क्षेत्र जिसके लिए टिप वैंडर जरूरी हैं, उन क्षेत्रों की पूरी जानकारी [email protected] पर ईमेल द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं या दविंदर कुमार एजीएम (सैल्ज) होशियारपुर- 94171-00075 तथा गौरव पाठक एसडीई (ईबी) होशियारपुर- 94176-04279) से कार्यालय समय दौरान फोन करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। टिप नियुक्त करने के अधिकार बीएसएनएल की नीति के तहत जीएमटीबी-बीएसएनएल होशियारपुर के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here