हमारा गौरव हैं परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव: राणा

होशियारपुर/मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। आर.ई.आर.सी. संघ संस्थापक विजय राणा ने साथियों सहित कारगिल युद्ध के हीरो एवं परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव से भेंट की। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजय राणा ने बताया कि सूबेदार मेजर यादव से भेंट करना एक सुखद एवं स्मरणीय अनुभव रहा। राणा ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिलाने वाली भारतीय सेना की गरनेडिर्स रैजिमेंट के परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव ने युद्ध के पलों को सांझा करते हुए बताया कि युद्ध में कैसे उन्होंने 17 गोलियां लगने के बाद भी उन्होंने बंदूक उठाई तथा 4 पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतारा। इसके बाद उन्होंने पहाड़ी से 500 मीटर नीचे ढलान में आकर अपनी दूसरी चौकी को चौकन्ना किया संबंधी बताया तो मन उनके शौर्य के प्रति नतमस्तक हो उठा।

Advertisements

देश के युवाओं को सन्देश देते हुए श्री यादव ने कहा कि युवा देश की असली शक्ति हैं तथा युवाओं को देश को सर्वोच्च स्थान देकर अपना हर कर्म राष्ट्र को समर्पित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारे भारतवासी एक हैं तथा हमें मिल कर अपने देश की बुलंदी के लिए काम करना चाहिए। भारतीय सेना परिवार का अंग रह चुके संघ संस्थापक विजय राणा ने सेना की सेवा को सर्वोच्च सेवा बोला तथा संघ की तरफ से भारत माँ के हर उस लाल को नमन किया जो देश की सीमाओं की रक्षा में हर समय तैनात व चौकन्ने रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here