गुस्साए अध्यापकों ने जलाई बदलियों के आर्डर की कापियां

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला शिक्षा अधिकारी की और से प्राइमरी अधियापकों को जबरदस्ती दूरदराज़ के स्कूलों में बदले जाने के विरोध में टांडा में जी.टी.यू की और से बदलियों के आर्डर की कापियां जलाई गई। इससे पहले गुस्साए अध्यापकों ने जी.टी.यू. के जिला अध्यक्ष प्रिंसपल अमनदीप शर्मा के नेतृत्व में सथानीय शिमला पहाड़ी पार्क में मीटिंग कर जिला शिक्षा अधियकारी के इस फैसले के खिलाफ रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि अध्यापकों को रेशनलाइजेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा टांडा ब्लॉक से अधियापकों की बदली माहिलपुर या गढ़शंकर में की जा रही है। जबकि मुकेरियां ब्लॉक से टांडा ब्लॉक में बदली की जा रही है। जिससे साफ़ है की अधिकारियों की मन्शा रेशनलाइजेशन के नाम पर अध्यापकों को मानसिक तौ पर परेशान करना है जो किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर अजीब दिवेदी, रमेश होशियारपुरी, प्रदीप विरली, सरबजीत सिंह, दलजीत सिंह, नरिंदर अरोड़ा, संजीव कुमार, मनजिंदर सिंह, हरिंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here