पर्वत धारा प्रोजेक्ट की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने की अध्यक्षता

चंबा (द स्टैलर न्यूज़)। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में संपोषणीय विकास प्रबंधन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी समन्वय से कार्य को अंजाम दें ताकि वर्षा जल संचयन, भू जल संरक्षण, जल प्रबंधन, परंपरागत पानी के स्रोतों की संरक्षण व संवर्धन में गुणात्मक सुधार आ सके|

Advertisements

उपायुक्त चंबा ने जिला स्तरीय पर्वत धारा प्रोजेक्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित कार्यों को  समन्वय से तेज गति प्रदान करें | बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू जल संरक्षण, जल प्रबंधन, परंपरागत पानी के स्रोतों की वर्तमान दशा की गणना तथा उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों तथा रखरखाव एवं छोटे चेक डैम के निर्माण बारे चर्चा करते हुए  इस बात बल दिया कि इस प्रोजेक्ट के तहत सभी विभागों को मिलकर काम करना अति अनिवार्य है |

उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के प्रभाव के कारण परंपरागत पेयजल स्रोत समाप्त हो रहे हैं जो कि चंबा जैसे पर्वतीय क्षेत्र की जीवनधारा के समान है|बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, उपनिदेशक जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण सहित जल शक्ति, मत्स्य, बागवानी, कृषि पशुपालन, वन विभाग, जिला योजना अधिकारी भी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here