हिमाचल प्रदेश में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कैबिनेट ने लिया फैसला

हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमें 1 फरवरी को स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। इस बैठक दौरान प्रदेश में 5वीं से 8वीं तथा 12वीं तक के स्कूलों को 1 फरवरी से खोलने के फैसले के अलावा 9वीं,10वीं,11वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल जाने के लिए आज्ञा भी दे दी गई है।

Advertisements

बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजऱ 12 फरवरी तक स्कूल बंद करे का फैसला था लेकिन, आज आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में केन्द्र के फैसले के अनुसार 1 फरवरी से स्कूलों खोले जाएंगे। इसके साथ-साथ प्रदेश में आयोजित होने वाली जन सभाओं, रैलियों आदि में 50 से अधिक लोग भाग ले सकते हैं। एक तरफ अब कोरोना वैक्सीन भी आ गई है और प्रदेश में कोरोना के मामले भी कम होते जा रहे हैं जिसके तहत यह अहम फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here