कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने 11.81 लाख रुपए की लागत से मोहल्ला रेलवे मंडी में गली के निर्माण की करवाई शुरुआत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 31 के मोहल्ला रेलवे मंडी में इंटर लाकिंग टायलों से बनने वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि शहर के  सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि करीब 11.81 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस गली से इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में लाखों रुपए की लागत से और भी विकास कार्य करवाए गए हैं और भविष्य में भी विकास की गति इसी तरह जारी रहेगी।

Advertisements

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम व स्मार्ट विलेज अभियान के अंतर्गत बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचे को मजबूती से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की नुहार बदली जा रही है। इस मौके पर मोनिका कतना, खरैती लाल कतना, विक्की चोपड़ा, तिलक राज, अतुल शर्मा, यादविंदर शर्मा, कुणाल खोसला, प्रेम शर्मा, रिशु बहल, मोहित चोपड़ा, रंजीत सिंह, केवल लाडी, अमरदीप चांद, सतपाल, सुरजीत राय, बलविंदर कतना, ईला गुप्ता, डा. अनिल महिंद्रा, मनमोहन सिंह कपूर, एक्सियन नरेश बत्ता, हरप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. शांति सरुप, एस.डी.ओ अरुण कल्याण भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here